क्या अनुच्छेद 14 में निहित कानून का शासन हमारे संविधान का आधार है
प्रश्न- क्या अनुच्छेद 14 में निहित कानून का शासन हमारे संविधान का आधार है?
उ० जी हाँ , इसीलिए इसको संविधान में संशोधन ला कर भी नहीं हटाया जा सकता है।
प्रश्न० अनुच्छेद 14 में कोई भी व्यक्ति से क्या तात्पर्य है ?
उ० इसका अर्थ है कि अनुच्छेद 14 सबको कानून की समानता का अधिकार देता है चाहे वह कंपनी संगठन कुछ व्यक्तियों का समूह हो। यह अनुच्छेद नागरिक विदेशी प्राकृतिक तथा कानूनी व्यक्ति सब पर लागू होता है।
प्रश्न० अनुच्छेद 14 के अनुसार किसको फायदा होता है ?
उ० जाति रंग राष्ट्रीयता आदि के भेदभाव के बिना सभी व्यक्तियों को इसका लाभ होता है।
प्रश्न० क्या अनुच्छेद 14 वर्गीकरण की अनुमति देता है ?
उ० हाँ।
प्रश्न क्या यह वर्ग के लिए विशेष कानून बनाने से रोकता है ?
उ० हाँ।
प्रश्न० क्या सब लोगों पर सामान कानून लागू होते हैं ?
उ० नहीं।
प्रश्न ०अनुच्छेद 14 के अनुसार क्या वर्जित है ?
उ० यह वर्गीकरण कानून के विरुद्ध है परंतु विवेकपूर्ण वर्गीकरण के विरुद्ध नहीं है। परंतु वर्गीकरण तानाशाह नकली एवं कपटी नहीं होना चाहिए। इसका कोई ठोस आधार होना चाहिए।
Comments
Post a Comment