मौलिक अधिकारों के अनुरूप कानून
प्रश्न० अनुच्छेद 13(1) क्या कहता है ?
उ० अनुच्छेद 13(1) के अनुसार कोई भी कानून जो भी संविधान के लागू होने से पहले बने हैं और अगर वह मौलिक अधिकारों के अनुरूप है तो उनको कोई मान्यता नहीं होगी।
प्रश्न० क्या राज्य ऐसा कानून बना सकता है जिसके द्वारा मौलिक अधिकारों को समाप्त किया जा सकता है ?
उ० नहीं -कोई भी कानून जो मौलिक अधिकारों को समाप्त करने की कोशिश करेगा उसे मान्यता प्राप्त नहीं होगी।
न्याय पुर्नलोकन की शक्ति
प्रश्न० क्या अनुच्छेद 13 सभी कानूनों को पूर्व लोकन की अनुमति देता है ?
उ० हाँ ।
प्रश्न० किस को न्याय पुर्नलोकन करने की अधिकार प्राप्त है ?
उ० यह शक्ति राज्य को उच्च न्यायालय एवं देश के उच्चतम न्यायालय को प्राप्त है। वह किसी भी कानून को जो मौलिक अधिकारों के अनुरूप हो उसे संवैधानिक घोषित कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment