Section 82 Negotiable Instruments Act, 1881

 


Section 82 Negotiable Instruments Act, 1881 in Hindi and English 



Section 82 Negotiable Instruments Act, 1881 :The maker, acceptor or indorser respectively of a negotiable instrument is discharged from liability thereon

(a) by cancellation — to a holder thereof who cancels such acceptor's or indorser's name with intent to discharge him, and to all parties claiming under such holder;

(b) by release — to a holder thereof who otherwise discharges such maker, acceptor or indorser, and to all parties deriving title under such holder after notice of such discharge;

(c) by payment — to all parties thereto. if the instrument is payable to bearer, or has been indorsed in blank, and such maker, acceptor or indorser makes payment in due course of the amount due thereon.



Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 82 of Negotiable Instruments Act, 1881 :

Indian Overseas Bank vs Industrial Chain Concern on 7 November, 1989

Punjab & Sindh Bank vs Vinkar Sahakari Bank Ltd And Ors on 17 September, 2001



परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 82 का विवरण :  - परक्राम्य लिखत के रचयिता, प्रतिगृहीता या पृष्ठांकक का अपनेअपने दायित्व से उन्मोचन

(क) रद्दकरण द्वारा ---- उसके उस धारक के प्रति, जो ऐसे प्रतिगृहीता या पृष्ठांकक का नाम उसे उन्मोचित करने के आशय से रद्द कर देता है, और ऐसे धारक से व्युत्पन्न अधिकार के अधीन दावा करने वाले सब पक्षकारों के प्रति हो जाता है;

(ख) निर्मुक्ति द्वारा -- उसके उस धारक के प्रति, जो ऐसे रचयिता, प्रतिगृहीता या पृष्ठांकक को अन्यथा उन्मोचित कर देता है और ऐसे उन्मोचन की सूचना के पश्चात् ऐसे धारक के अधीन हक व्युत्पन्न करने वाले सब पक्षकारों के प्रति हो जाता है।

(ग) संदाय द्वारा -- उसमें के सब पक्षकारों के प्रति उस दशा में हो जाता है जिसमें कि वह लिखत वाहक को संदेय है, या उस पर निरंक पृष्ठांकन कर दिया गया है और ऐसे रचयिता, प्रतिगृहीता या पृष्ठांकक ने उस पर शोध्य रकम का सम्यक्-अनुक्रम में संदाय कर दिया है ।



To download this dhara / Section of Contract Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.


Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India