Section 51 Negotiable Instruments Act, 1881

 Section 51 Negotiable Instruments Act, 1881 in Hindi and English 


Section 51 Negotiable Instruments Act, 1881 :Every sole maker. drawer, payee or indorsee, or all of several joint makers, drawers, payees or indorsees, of a negotiable instrument may, if the negotiability of such instrument has not been restricted or excluded as mentioned in section 50, indorse and negotiate the same.

Explanation -- Nothing in this section enables a maker or drawer to indorse or negotiate an instrument, unless he is in lawful possession or is holder thereof; or enables a payee or indorsee to indorse or negotiate an instrument, unless he is holder thereof.

Illustration

A bill is drawn payable to A or order. A indorses it to B, the indorsement not containing the words “or order" or any equivalent words. B may negotiate the instrument.



Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 51 of Negotiable Instruments Act, 1881 :

Shailendra Swarup vs The Deputy Director,Enforcement on 27 July, 2020

Dilip S. Dahanukar vs Kotak Mahindra Co. Ltd. & Anr on 10 April, 2007



परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 51 का विवरण :  - परक्राम्य लिखत का हर एकल रचयिता, लेखीवाल, पानेवाला या पृष्ठांकिती या कई संयुक्त रचयिताओं, लेखीवालों, पानेवालों या पृष्ठांकितियों में से सब उसे पृष्ठांकित और

परक्रामित कर सकेंगे यदि ऐसी लिखत की परक्राम्यता धारा 50 में वर्णित रूप में निर्बन्धित या अपवर्जित नहीं की गई है ।

स्पष्टीकरण -- इस धारा में की कोई भी बात रचयिता या लेखीवाल को लिखत को पृष्ठांकित करने या परक्रामित करने के लिए समर्थ नहीं बनाती जब तक कि वह उस पर विधिपूर्ण कब्जा न रखता हो या बह उसका धारक न हो, और न वह पाने वाले या पृष्ठांकिती को, लिखत को पृष्ठांकित या परक्रामित करने के लिए समर्थ बनाती है, जब तक कि वह उसका धारक न हो ।

दृष्टान्त

विनिमय-पत्र क को या आदेशानुसार देय लिखा गया है । क उसे ख के नाम पृष्ठांकित करता है । पृष्ठांकन में "या आदेशानुसार'' शब्द या कोई समतुल्य शब्द अन्तर्विष्ट नहीं है । ख लिखत को परक्रामित कर सकेगा ।



To download this dhara / Section of Contract Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India