Section 44 Negotiable Instruments Act, 1881

 

Section 44 Negotiable Instruments Act, 1881 in Hindi and English 



Section 44 Negotiable Instruments Act, 1881 :When the consideration for which a person signed a promissory note, bill of exchange or cheque consisted of money, and was originally absent in part or has subsequently failed in part, the sum which a holder standing in immediate relation with such signer is entitled to receive from him is proportionally reduced.

Explanation — The drawer of a bill of exchange stands in immediate relation with the acceptor. The maker of a promissory note, bill of exchange or cheque stands in immediate relation with the payee, and the indorser with his indorsee. Other signers may by agreement stand in immediate relation with a holder.

Illustration

A draws a bill on B for Rs. 500 payable to the order of A. B accepts the bill. but subsequently dishonours it by non-payment. A sues B on the bill. B proves that it was accepted for value as to Rs. 100, and as an accommodation to the plaintiff as to the residue. A can only recover Rs. 400.



Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 44 of Negotiable Instruments Act, 1881 :

Anil Hada vs Indian Acrylic Limited on 26 November, 1999

Aneeta Hada vs M/S Godfather Travels & Tours  on 8 May, 2008



जबकि वह प्रतिफल, जिसके लिए किसी व्यक्ति ने वचन-पत्र, विनिमय-पत्र या चैक को हस्ताक्षरित किया है, धन के रूप में या और प्रारंभ में भागतः विद्यमान न था या तत्पश्चात्, भागतः निष्फल हो गया है, तब वह राशि, जिसे ऐसे हस्ताक्षरकर्ता से अव्यवहित सम्बन्ध में स्थित धारक उससे पाने का हकदार होगा अनुपात: कम हो जाती है ।

स्पष्टीकरण -- विनिमय-पत्र को लेखीवाल प्रतिगृहीता से अन्यत्रहित सम्बन्ध में स्थित होता है। वचन-पत्र, विनिमय-पत्र या चैक का रचयिता पाने वाले से और पृष्ठांकक अपने पृष्ठांकिती से अव्यवहित सम्बन्ध में स्थित होता है । अन्य हस्ताक्षरकर्ता धारक से अव्यवहित सम्बन्ध में करार द्वारा स्थित हो सकेंगे ।

दृष्टान्त

क अपने आदेशानुसार देय 500 रुपये का विनिमय-पत्र ख पर लिखता है । ख विनिमय-पत्र को प्रतिगृहीत कर लेता है, किन्तु तत्पश्चात् संदाय न करके उसे अनादृत कर देता है । क विनिमय -पत्र के आधार पर ख़ पर वाद लाता है । ख साबित कर देता है कि 400 रुपये के लिए तो वह मूल्यार्थ प्रनिगृहीत किया गया था और अवशिष्ट के लिए वादी के सौकर्य के लिए प्रतिग्रहीत किया गया था । क केवल 40 रुपये वसूल कर सकता है ।

परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 44 का विवरण :  - 



To download this dhara / Section of Contract Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India