किन मुद्दों पर PLI किया जा सकता है
प्रश्न० किस प्रकार के मामले लोक हित मिकदमों द्वारा उठाए जा सकते हैं ?
उ० वह विषय जो निम्नलिखित से संबंध रखते हो
1, मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, दवाइयां, बिजली, प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, बस सुविधा इत्यादि
2, विस्थापित लोगों का पुनर्वास
३, बंधुआ एवं बाल मजदूरों की पहचान व पुनर्वास
4, बंदी व्यक्तियों को अवैध गिरफ्तारी में रखना
5, पुलिस के संरक्षण में बंदियों पर यंत्रणा
6, अभिरक्षा में मृत्यु
7, कैदियों के अधिकारों का संरक्षण
8, जेल सुधार
9, विचार अधीन कैदियों की शीघ्र सुनवाई
10, कॉलेजों में रैगिंग
11, पुलिस द्वारा अत्याचार
12, अनुसूचित जाति/ जनजाति सदस्यों पर अत्याचार
13, सरकारी कल्याण गृहों में निवासियों की उपेक्षा
14, अभिरक्षा में बच्चे
15 बच्चों का दत्तक ग्रहण
16, सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले
17 कानून तथा व्यवस्था कायम रखना
18 न्यूनतम मजदूरी देने संबंधी मामले
19, निर्धनों के लिए कानूनी सहायता
20 भुखमरी के कारण मृत्यु
21, अश्लील टेलीविजन कार्यक्रम
22, प्रतिषेध
23, दुषित पर्यावरण संबंधी मामले
24, सड़क पर तथा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों का संरक्षण
25, अनाधिकृत निष्कासन
26, दहेज की वजह से मृत्यु
27, कल्याणकारी कानूनी को लागू करना
28, अवैध सामाजिक प्रथाओं जैसे सती प्रथा, बाल विवाह, देवदासी प्रथा इत्यादि में सुधार
29 कमजोर वर्गों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन
Comments
Post a Comment