Pariksha Pe Charcha 2021 \ परीक्षा पर चर्चा प्रतियोगिता 2021




 विद्यार्थियों के लिए सरकार की तरफ से परीक्षा पर चर्चा 2021 जल्द ही आयोजित किया जाएगा | इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों सहित उनके अभिभावकों व शिक्षकों को शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रधानमन्त्री मोदी से परीक्षा पर चर्चा के लिए छात्रों,अभिभावकों और शिक्षकों को ऑन लाइन प्रतियोगिता में शामिल होना होगा | जिसके जरिये विजेता का चुनाव होगा और विजयी छात्रों,अभिभावकों और शिक्षकों को ही प्रधानमन्त्री मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिससा लेने का मौका मिलेगा |

इस साल प्रधानमन्त्री मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम केवल भारत के बच्चों तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि दुनिया भर के छात्रों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा | इसलिए परीक्षा पर चर्चा 2021 कार्यक्रम में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे दर्जनों देशों के छात्र प्रधानमन्त्री मोदी से संवाद के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुडेंगें |

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2021 में हिससा लेने के लिए छात्रों,अभिभावकों और शिक्षकों को www.mygov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और कुछ सवालों के जवाब देने होंगे | प्रतियोगिता में भागलेने की आखरी तारीख 14 मार्च  है | अगर आप प्रतियोगिता में विजेता होते हैं तो प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल कार्यक्रम में सीधे शामिल होने का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रतियोगिता में मिले अंकों के आधार पर  चुने गए छात्र, अभिभावक और शिक्षक को पुरस्कार भी मिलेगा। हर विजेता को विशेष रूप से डिजाइन किया हुआ प्रशंसा प्रमाण पत्र और विशेष ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट भी मिलेगी। विजेताओं में से कुछ छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद और उनसे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा विजेताओं को पीएम के साथ उनकी ऑटोग्राफ वाली तस्वीर का डिजिटल कॉपी भी दी जाएगी।

प्रतियोगिता में हिससा लेने के लिए निचे दिए लिंक पर जाये |

https://innovateindia.mygov.in/ppc-2021/

इस प्रतियोगिता में इतने प्रतिभागी चुने जाएंगे-

15 सौ छात्र चुने जाएंगे स्कूलों से

250 अभिभावकों का होगा चयन

250 शिक्षकों का होगा चयन


Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India